Saturday, 11 January 2025

संगम का किनारा देखते हैं ......

आओ ये नज़ारा देखते हैं 
संगम का किनारा देखते हैं 

धरती पर उतरता आसमां से 
सुंदर माहपारा देखते हैं 

जाने रंग कितने है समेटे 
आओ रंग सारा देखते हैं 

पुल से रात का मंज़र कि जैसे 
रेतों में सितारा देखते हैं

कल कल सी मधुर संगीत जिसकी 
उस गंगा की धारा देखते हैं 

 ....... राजेश कुमार राय ..........

5 comments:

  1. प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की याद दिलाती सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप का हार्दिक आभार आदरणीया

      Delete
  2. खूबसूरत संकलन
    रचना को स्थान देने के लिए आप हार्दिक आभार आदरणीया।

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय।

    ReplyDelete