मायूसी है भारीपन है कुछ दर्द पिघलना बाकी है
थोड़ा और कुरेदो ज़ख्मों को कुछ अश्क़ निकलना बाकी है
दुनियां की चालों में फंसकर कुछ तेवर मेरा बदला है
ऐ यार जरा ठोकर दे दे कुछ और सम्हलना बाकी है
दीपक की जलती लौ को तुम कुछ और बढ़ाकर तेज करो
जलने वाले परवानों का कुछ और मचलना बाकी है
ऐ इश्क़ बहुत उलझाया है थोड़ा और हमें उलझा देना
जीवन की बीच दोपहरी में थोड़ा और उलझना बाकी है
भारत के दुश्मन का देखो क्या हश्र हुआ अरमानों का
कुछ अरमां उनके कुचल गए कुछ और कुचलना बाकी है
ऐ मेरे प्रियतम और सजो कुछ और तुम्हारे सजने से
द़िल मेरा बहुतों उछल चुका कुछ और उछलना बाकी है
माहौल हमारा ऐसा हो कि बेटी का सम्मान बढ़े
जग थोड़ा थोड़ा बदला है कुछ और बदलना बाकी है
---------राजेश कुमार राय।--------
No comments:
Post a Comment